KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

आई शिवरात्रि आई सारे जग में खुशियां छाई

आई शिवरात्रि आई सारे जग में खुशियां छाई
हिंदी

आई शिवरात्रि आई,

सारे जग में खुशियां छाई।

दोहा –

आई है शिवरात सुहानी,

खुशिया बड़ी अपार,

सज गए देखो सभी शिवाले,

हो रही जय जयकार।

आई शिवरात्रि आई,

सारे जग में खुशियां छाई,

करते बम बम की जयकार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार।।

ब्रह्म मुहूर्त में कर स्नाना,

एक लोटा जल भर ले आना,

बेल पत्र और फूल चढ़ाना,

शिव शंकर को आज रिझाना,

लो आया भोले का त्यौहार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार।।

जग में ना महादेव है दूजा,

घर घर होती शिव की पूजा,

राम मनाए रावण पूजा,

सुख दुख में शिव नाम ही सूझा,

खड़े है हाथ जोड़ नर नार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार।।

भोले का है भेष निराला,

कानन कुंडल गल मुंड माला,

माथे चंदा का उजियाला,

कर डमरू और नाग है काला,

है बहती शीष जटा गंगधार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार।।

व्रत कर लो कैलाशपति का,

हो दर्शन शिव पार्वती का,

छोड़ दे मोह माया का चक्कर,

‘लख्खा’ होजा शुद्ध मती का,

ये कहता राजपाल हर बार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार।।

आई शिवरात्रि आई,

सारे जग में खुशियां छाई,

करते बम बम की जयकार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार,

चलो रे शिव शंकर के द्वार।।