KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता तुझे श्याम अपना बनाया ना होता

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता तुझे श्याम अपना बनाया ना होता
हिंदी

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता।।

ना होती तमन्ना ही तेरे मिलन की,

अगर मेरे मन को तू भाया ना होता,

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता।।

लबों पे तेरा ये तराना ना होता,

अगर तीर दिल से चलाया ना होता,

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता।।

ना फिरती मैं तेरे लिए मारी मारी,

अगर तूने खुद ही रुलाया ना होता,

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता।।

तो मैं भी निराशा में आशा ना रखती,

किसी के लिये गर तू आया ना होता,

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता।।

ये बेदर्द दुनिया मुझे कुछ तो कहती,

अगर तूने दिल से ब��लाया ना होता,

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता।।

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता।।