KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने कोटन कोट प्रणाम लिरिक्स

हिंदी

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,

कोटन कोट प्रणाम,

भिखारी तेरे द्वार का,

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,

कोटन कोट प्रणाम।।

कैसा कैसा काम,

राजा राम का बनाया,

दरिया ने लांघ,

सूद सीता जी की ल्याया,

अंजनी का लाड़ला,

लाड़ला, लाड़ला,

सेवक जो राम का,

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,

कोटन कोट प्रणाम।।

शक्ति लागि लक्ष्मण के,

मूर्च्छा जद आयी,

संजीवन बूटी ल्याके,

बाबा जान थी बचाई,

बाजे है डंका,

बाजे है, बाजे है,

बजरंग के नाम का,

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,

कोटन कोट प्रणाम।।

थारे ही भरोसे,

बाबा ठान ली लड़ाई

लंका ने ढा गई,

ढा गई, ढा गई,

हट कुण काम का,

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,

कोटन कोट प्रणाम।।

‘श्याम बहादुर’ भी तो,

बाबा थारो ही पुजारी,

ओ अंजनी के लाला,

थापे जाऊं बलिहारी,

सारोगा काज थे,

काज थे, काज थे,

थारे गुलाम का,

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,

कोटन कोट प्रणाम।।

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,

कोटन कोट प्रणाम,

भिखारी तेरे द्वार का,

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने,

कोटन कोट प्रणाम।।