भोले शंकर की शरण में आ,
जीवन तेरा ये संवर जायेगा,
भव सागर में जो अटकेगा,
वो बेड़ा पार उतर जायेगा।।
नाम मेरे शम्भू का,
इंसान जो एक बार लेता है,
वो है भोला भाला,
बदले में मुँह माँगा वर देता है,
उनकी दया जो हो जाये,
उनकी दया जो हो जाये,
तेरा घर खुशियों से भर जायेगा,
भोले शंकर की शरण में आ,
जीवन तेरा ये संवर जायेगा।।
नाथ है नाथों का,
कैसा अनोखा रूप धारा है,
हाथ में भोले के,
जीवन मरण का खेल सारा है,
ध्यान लगा ले चरणों में,
बस ध्यान लगा ले चरणों में,
बाबा तुझ पर कृपा कर जायेगा,
भोले शंकर की शरण में आ,
जीवन तेरा ये संवर जायेगा।।
द्वार पर भोले के,
आके जरा एक बार अजमा ले,
मांगना फिर क्या है,
‘लख्खा’ फिर तू चाहे सो पाले,
ऐसे दयालु हैं भोले,
अरे ऐसे दयालु हैं भोले,
सब दुखड़े ‘सरल’ तेरे हर जायेगा,
भोले शंकर की शरण में आ,
जीवन तेरा ये संवर जायेगा।।
भोले शंकर की शरण में आ,
जीवन तेरा ये संवर जायेगा,
भव सागर में जो अटकेगा,
वो बेड़ा पार उतर जायेगा।।