KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

भूत पिशाच निकट नहीं आवे सब संकट टल जाये पढ़ो हनुमान चालीसा लिरिक्स

हिंदी

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,

सब संकट टल जाये,

पढ़ो हनुमान चालीसा।।

जो कोई पढ़ता इसको,

जीता है जग में बड़ी शान से,

जो कोई पढ़ता इसको,

जीता है जग में ऊँची शान से,

मिलती है रहती उसको,

शक्ति भी प्यारे हनुमान से,

बात नहीं है झूठी ये तो,

है ये सच्चा किस्सा,

पढ़ो हनुमान चालीसा,

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,

सब संकट टल जाये,

पढ़ो हनुमान चालीसा।।

इसको विभीषण ने पढ़ा,

पढ़ते थे इसको सियाराम भी,

इसको विभीषण ने पढ़ा,

पढ़ते थे इसको सियाराम भी,

तुम भी पढ़ो ना रे ‘लख्खा’,

बातें हैं इसमें बड़े काम की,

देश विदेश में चर्चा इसकी,

चर्चा है चारों दिशा,

पढ़ो हनुमान चालीसा,

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,

सब संकट टल जाये,

पढ़ो हनुमान चालीसा।।

आओ सुनाऊँ तुम्हें,

भक्ति भगत हनुमान की,

आओ सुनाऊँ तुम्हें,

भक्ति भगत हनुमान की,

मोतियों की माला दिए,

खुश होके जब सियाराम जी,

आया ना जब राम नाम तो,

कह दिया हे जय शीशा,

पढ़ो हनुमान चालीसा,

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,

सब संकट टल जाये,

पढ़ो हनुमान चालीसा।।

जब आये संकट भारी,

सुमिरन कर लो हनुमान का,

जब आये संकट भारी,

सुमिरन कर लो हनुमान का,

कष्ट मिटेगा पल में,

ध्यान जो करेगा हनुमान का,

बालाजी का सुमिरन कर लो,

होगा स्वर्ग में हिस्सा,

पढ़ो हनुमान चालीसा,

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,

सब संकट टल जाये,

पढ़ो हनुमान चालीसा।।

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,

सब संकट टल जाये,

पढ़ो हनुमान चालीसा।।