KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

देखा अजब नज़ारा दरबार में कन्हैया

देखा अजब नज़ारा दरबार में कन्हैया
हिंदी

देखा अजब नज़ारा,

दरबार में कन्हैया,

दुनिया हुई दीवानी,

तेरे प्यार में कन्हैया।।

करते कभी हो जादू,

कभी मारते हो टोना,

सृष्टि चलाते ऐसे,

चाबी भरा खिलौना,

बांधा है तुमने सबको,

एक तार में कन्हैया,

दुनिया हुई दीवानी,

तेरे प्यार में कन्हैया।।

आंखों में बस गया है,

दिलकश तेरा नज़ारा,

जिसने भी तुमको देखा,

वह हो गया तुम्हारा,

ऐसी कशिश है तेरे,

दीदार में कन्हैया,

दुनिया हुई दीवानी,

तेरे प्यार में कन्हैया।।

कब दिन निकल रहा है,

कब रात हो गई है,

हर वक्त मस्तियों की,

बरसात हो गई है,

बहते ही जा रहे हैं,

रसधार में कन्हैया,

दुनिया हुई दीवानी,

तेरे प्यार में कन्हैया।।

जालिम तेरी अदाएं,

आंखें तेरी कटारी,

मुस्कान तेरी कातिल,

कैसे बचे बिहारी,

तुम्हें जीत में मजा है,

हमें हार में कन्हैया,

दुनिया हुई दीवानी,

तेरे प्यार में कन्हैया।।

देखा अजब नज़ारा,

दरबार में कन्हैया,

दुनिया हुई दीवानी,

तेरे प्यार में कन्हैया।।