देखा भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
आई मुश्किल कभी जब कोई,
पाया अंग-संग है मैंने वहाँ,
देखा भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।
मेरे मन की हर एक बात को,
बिन कहे जान लेती है वो,
आने वाली मुसीबत को भी,
पहले ही भाँप लेती है वो,
ऐसी है वो मेरी मेहरबान,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
देखा भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।
मेरी हिम्मत मेरी लाडली,
हौसला भी मेरा लाडली,
मेरी मंज़िल है कृष्णप्रिया,
रास्ता भी मेरा लाडली,
मेरी धरती मेरा आसमान,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
देखा भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।
तार से तार ऐसी जुड़ी,
भेद सारे खत्म हो गए,
शांत दुविधा ना कोई रही,
दूर सारे भरम हो गए,
हो गई ज़िंदगी खुशनुमा,
देखा भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।
देखा भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
आई मुश्किल कभी जब कोई,
पाया अंग-संग है मैंने वहाँ,
देखा भाला है सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।