मन में जो विश्वास है,
तो हरदम प्रभु पास है,
कावड़ उठाकर के चल,
दर्शन की गर प्यास है,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
ज़िंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
एक बार चल बाबा धाम,
भोले के चरणों को थाम,
मुँह माँगा वर पाएगा,
पूरे होंगे तेरे काम,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
तू जप ले बम बम जप ले,
हो तू जप ले बम बम,
जगा ले किस्मत सोई हुई,
सोई हुई, सोई हुई,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
ज़िंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
पापों से मुक्ति मिले,
हर एक संकट टले,
बलवान हो आत्मा,
भक्ति से शक्ति मिले,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
ज़िंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
मस्ती में होके मगन,
भोले का गाए जा गुण,
फिर तू कहे ‘लख्खा’ सुन,
पाएगा फिर दर्शन,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
ज़िंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
मन में जो विश्वास है,
तो हरदम प्रभु पास है,
कावड़ उठाकर के चल,
दर्शन की गर प्यास है,
हर हर बम बम,
बम बम हर हर,
हर हर बम बम जपता चल,
एक बार मुख से जो,
बोल बम कहोगे,
ज़िंदगी में फिर सदा,
बम बम रहोगे।।
📜 Lyrics Source: kirtanLyrics.com