KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

फागण रंगीला आया खाटू चलो

हिंदी

फागण रंगीला आया, खाटू चलो,

श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो।

छोड़ दो ये चिंता तुम घर और जहान की,

बस एक झोला उठाया, खाटू चलो।

फागण रंगीला आया, खाटू चलो,

श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो।।

फागण की ग्यारस की मौज ही अलग है,

श्याम दर्शन को आया जैसे सारा जग है।

गली-गली, हर जगह है भक्तों की टोलियां,

यहाँ-वहाँ बाबा का जयकारा रहा लग है।

जादू सा सब पे छाया, खाटू चलो,

श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो।

फागण रंगीला आया, खाटू चलो,

श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो।।

शीश का दानी, किसी ने लखदातार कहा,

सांवरिया सेठ कहा, यारों का यार कहा।

नन्द किशोर, माखनचोर, मुरलीधर कहा,

खाटू नरेश, कलयुग का अवतार कहा।

सबके मनों को भाया, खाटू चलो,

श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो।

फागण रंगीला आया, खाटू चलो,

श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो।।

मांग लेना जो भी चाहो, सबसे बड़ा दानी है,

सांवरे की माया, जिसने पूजा, उसने जानी है।

हारे का सहारा, कभी काम ना अटकने दे,

‘सरल’ ‘लख्खा’ पे करता रहता मेहरबानी है।

मौका सुनहरा पाया, खाटू चलो,

श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो।

फागण रंगीला आया, खाटू चलो,

श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो।।

फागण रंगीला आया, खाटू चलो,

श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो।

छोड़ दो ये चिंता तुम घर और जहान की,

बस एक झोला उठाया, खाटू चलो।

फागण रंगीला आया, खाटू चलो,

श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो।।

📜 Lyrics Source: kirtanLyrics.com