KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

घनश्याम तुम ना आये, जीवन ये बीता जाये

घनश्याम तुम ना आये, जीवन ये बीता जाये
हिंदी

घनश्याम तुम ना आये,

जीवन ये बीता जाये ।।

तेरा वियोग प्यारे,

अब तो सहा ना जाये,

एक बार आ भी जाओ,

बैठे हो क्यों छिपाये,

घनश्याम तुम ना आये,

जीवन ये बीता जाये ।।

मैं ढूँढती थी दर दर,

पर तुम नज़र ना आये,

मुझे क्या पता था मेरे,

इस दिल में हो समाये,

घनश्याम तुम ना आये,

जीवन ये बीता जाये ।।

जीवन की संध्या बेला,

अब आ चुकी है प्रीतम,

उस वक़्त आ भी जाना,

जब प्राण तन से जाये,

घनश्याम तुम ना आये,

जीवन ये बीता जाये ।।

घनश्याम तुम ना आये,

जीवन ये बीता जाये ।।