KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

हमने जग की अजब तस्वीर देखी लिरिक्स

हमने जग की अजब तस्वीर देखी लिरिक्स
हिंदी

हमने जग की अजब तस्वीर देखी,

एक हँसता है दस रोते हैं,

ये प्रभु की अद्भुत जागीर देखी,

एक हँसता है दस रोते हैं।।

हमे हँसते मुखड़े चार मिले,

दुखियारे चेहरे हज़ार मिले,

यहाँ सुख से सौ गुनी पीड़ देखी,

एक हँसता है दस रोते हैं,

हमने जग की अजब तसवीर देखी,

एक हँसता है दस रोते हैं।।

दो एक सुखी यहाँ लाखों में,

आंसू हैं करोड़ों आँखों में,

हमने गिन गिन हर तकदीर देखी,

एक हँसता है दस रोते हैं,

हमने जग की अजब तसवीर देखी,

एक हँसता है दस रोते हैं।।

कुछ बोल प्रभु ये क्या माया,

तेरा खेल समझ में ना आया,

हमने देखे महल रे कुटीर देखी,

एक हँसता है दस रोते हैं,

हमने जग की अजब तसवीर देखी,

एक हँसता है दस रोते हैं।।

हमने जग की अजब तस्वीर देखी,

एक हँसता है दस रोते हैं,

ये प्रभु की अद्भुत जागीर देखी,

एक हँसता है दस रोते हैं।।