KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

जब से देखा तुम्हे जाने क्या हो गया ऐ खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया लिरिक्स

हिंदी

दोहा –

सुना था मेरा दिल,

अब तेरा धाम हो गया है,

दुःख दर्द भरी दुनिया थी मेरी,

पर अब आराम हो गया है,

सब काम किये है तुमने,

पर ‘लख्खा’ का नाम हो गया है,

जब से मैं तेरा और तू मेरा,

मेरे श्याम हो गया है।।

जब से देखा तुम्हे जाने क्या हो गया,

ऐ खाटू वाले श्याम, मैं तेरा हो गया।।

तू दाता है तेरा, पुजारी हूँ मैं,

तेरे दर का ऐ बाबा, भिखारी हूँ मैं,

तेरी चौखट पे दिल, है मेरा खो गया,

ऐ लीले वाले श्याम, मैं तेरा हो गया।।

जब से मुझको ऐ श्याम, तेरी भक्ति मिली,

मेरे मुरझाये मन में, हैं कलियाँ खिली,

जो ना सोचा कभी था, वही हो गया,

ऐ मुरली वाले श्याम, मैं तेरा हो गया।।

तेरे दरबार की वाह अजब शान है,

जो भी देखे वो ही तुमपे कुर्बान है,

तेरी भक्ति का मुझको नशा हो गया,

ऐ खाटू वाले श्याम, मैं तेरा हो गया।।

‘शर्मा’ जब तेरी झांकी का दर्शन किया,

तेरे चरणों में तन मन, ये अर्पण किया,

एक दफा खाटू नगरी में जो भी गया,

ऐ मुरली वाले श्याम मैं तेरा हो गया।।

जब से देखा तुम्हे जाने क्या हो गया,

ऐ खाटू वाले श्याम, मैं तेरा हो गया।।