KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

जहाँ आसमां झुके जमीं पर सर झुकता संसार का लिरिक्स

हिंदी

जहाँ आसमां झुके ज़मीं पर,

सर झुकता संसार का,

वही पे देखा हमने जलवा,

माँ तेरे दरबार का।।

इक तिरकुट पर्वत प्यारा,

जहाँ पे भवन विशाल,

गुफा बनी एक सुन्दर सी,

बजे घंटे घड़ियाल,

स्वर्ग सा सुख वहाँ,

नहीं कोई दुःख वहाँ,

बराबर मिलता है सबको,

भिखारी हो या कोई राजा,

जहाँ आसमां झुके ज़मीं पर,

सर झुकता संसार का,

वही पे देखा हमने जलवा,

माँ तेरे दरबार का।।

पवन छेड़ती है यहाँ,

मधु सा मधुर संगीत,

जहाँ पे झरने गाते हैं,

प्रीत के प्यारे गीत,

दिल में रस घोलती,

वादियाँ बोलती,

नहीं धरती पे कहीं ऐसा,

नज़ारा हमने है पाया,

जहाँ आसमां झुके ज़मीं पर,

सर झुकता संसार का,

वही पे देखा हमने जलवा,

माँ तेरे दरबार का।।

वही पे ‘लख्खा’ हो गया,

निर्धन से धनवान,

धन दौलत शोहरत मिली,

और पाया सम्मान,

वही एक द्वार है,

सुख का संसार है,

मांग ले बेधड़क दिल से,

भवानी बाँट रही सबको,

जहाँ आसमां झुके ज़मीं पर,

सर झुकता संसार का,

वही पे देखा हमने जलवा,

माँ तेरे दरबार का।।

जहाँ आसमां झुके ज़मीं पर,

सर झुकता संसार का,

वही पे देखा हमने जलवा,

माँ तेरे दरबार का।।