KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

करता रहूं कीर्तन तेरा श्याम लिरिक्स

हिंदी

करता रहूं कीर्तन तेरा,

करना प्रभु बस ये कृपा,

तुम हमारे लिए, तुम हमारे लिए,

तुम हमारे लिए, तुम हमारे लिए।।

धूप पड़े जब जब संकट की बाबा,

तो कर देना तुम कर कमलों की छैया,

भटकूं जब माया में पड़के जग में,

तब थाम लेना आकर के बइया।

छूटे ना हमसे अब कभी,

ये तेरे चरणा।

करता रहूं कीर्तन तेरा,

करना प्रभु बस ये कृपा,

तुम हमारे लिए, तुम हमारे लिए,

तुम हमारे लिए, तुम हमारे लिए।।

मैं भी आया हूँ तेरी शरण में,

अब प्यास बुझा दो मेरे मन की,

लेकर मैं एक आस खड़ा हूँ दर पे,

ऐ श्याम बाबा तेरे दर्शन की।

अब दिल को तोड़के तुम मेरे,

इंकार ना करना।

करता रहूं कीर्तन तेरा,

करना प्रभु बस ये कृपा,

तुम हमारे लिए, तुम हमारे लिए,

तुम हमारे लिए, तुम हमारे लिए।।

सबकी तुम विनती सुनते हो बाबा,

तो मेरी भी एक विनती को सुन लेना,

धूल चरण ‘लख्खा’ को अपने दे कर,

इस ‘शर्मा’ की झोली को भर देना।

मैं तो बस आया हूँ प्रभु आपके,

आपके ही शरणा।

करता रहूं कीर्तन तेरा,

करना प्रभु बस ये कृपा,

तुम हमारे लिए, तुम हमारे लिए,

तुम हमारे लिए, तुम हमारे लिए।।

करता रहूं कीर्तन तेरा,

करना प्रभु बस ये कृपा,

तुम हमारे लिए, तुम हमारे लिए,

तुम हमारे लिए, तुम हमारे लिए।।