KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

किससे नज़र मिलाऊँ तुम्हें देखने के बाद

किससे नज़र मिलाऊँ तुम्हें देखने के बाद
हिंदी

किससे नज़र मिलाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद,

आँखों में ताबे दीद अब,

बाक़ी नहीं रहा,

किससे नज़र मिलाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद।।

सारे देवताओं का एहतराम भी,

मेरी निगाह में है,

किस-किस को सर झुकाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद,

किससे नज़र मिलाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद।।

है लुत्फ़ बस इसी में,

मज़ा इसी में है,

अपना पता ना पाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद,

किससे नज़र मिलाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद।।

मेरा एक तू ही तू है,

दिलदार प्यारे कान्हा,

झोली कहाँ फैलाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद,

किससे नज़र मिलाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद।।

प्यारे ये प्यार तेरा,

महफ़िल में खींच लाया,

महबूब ये प्यार तेरा,

महफ़िल में खींच लाया,

दिलबर ये प्यार तेरा,

महफ़िल में खींच लाया,

दिल की किसे सुनाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद,

किससे नज़र मिलाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद।।

किससे नज़र मिलाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद,

आँखों में ताबे दीद अब,

बाक़ी नहीं रहा,

किससे नज़र मिलाऊँ,

तुम्हें देखने के बाद।।