KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

मारने वाला है भगवान बचाने वाला है भगवान लिरिक्स

मारने वाला है भगवान बचाने वाला है भगवान लिरिक्स
हिंदी

मारने वाला है भगवान,

बचाने वाला है भगवान।

श्लोक

श्रद्धा रखो जगत के लोगो,

अपने दीनानाथ में,

लाभ हानि, जीवन और मृत्यु,

सब कुछ उसके हाथ में।

मारने वाला है भगवान,

बचाने वाला है भगवान,

बाल न बाँका होता उसका,

जिसका रक्षक दयानिधान।।

त्याग दो रे भाई फल की आशा,

स्वार्थ बिना प्रीत जोड़ो,

कल क्या होगा इसकी चिंता,

जगत पिता पर छोड़ो,

क्या होनी है, क्या अनहोनी,

सब का उसको ज्ञान,

मारने वाला है भगवान,

बचाने वाला है भगवान,

बाल न बाँका होता उसका,

जिसका रक्षक दयानिधान।।

जल, थल, अगन, आकाश, पवन पर,

केवल उसकी सत्ता,

प्रभु इच्छा के बिना यहाँ पर,

हिल ना सके एक पत्ता,

उसी का सोचा यहाँ पे होता,

उसकी शक्ति महान,

मारने वाला है भगवान,

बचाने वाला है भगवान,

बाल न बाँका होता उसका,

जिसका रक्षक दयानिधान।।

मारने वाला है भगवान,

बचाने वाला है भगवान,

बाल न बाँका होता उसका,

जिसका रक्षक दयानिधान।।