KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

मैं भीख माँग रया हाँ ओ बाबा थारे द्वार लिरिक्स

हिंदी

मैं भीख माँग रया हाँ,

ओ बाबा थारे द्वार।

जनम जनम का,

काट के बंधन,

कर दो भव से पार।

मैं भीख माँग रया हाँ,

ओ बाबा थारे द्वार।।

थारा नाम सुण्या जद आया,

थाने दुःख दर्द सुणाया।

सबकी खातिर खुल्यो है बाबा,

यो तेरो दरबार।।

मैं भीख माँग रया हाँ,

ओ बाबा थारे द्वार।

जनम जनम का,

काट के बंधन,

कर दो भव से पार।

मैं भीख माँग रया हाँ,

ओ बाबा थारे द्वार।।

चरणा में शीश नवावा,

मै तो थारा ही गुण गाँवा।

करवा द्यो चरणन की सेवा,

ओ लीले असवार।।

मैं भीख माँग रया हाँ,

ओ बाबा थारे द्वार।

जनम जनम का,

काट के बंधन,

कर दो भव से पार।

मैं भीख माँग रया हाँ,

ओ बाबा थारे द्वार।।

खाटु के श्याम बिहारी,

माँगा ना महल अटारी।

खाली झोली आज फैलाई,

दीजो कुछ भी डार।।

मैं भीख माँग रया हाँ,

ओ बाबा थारे द्वार।

जनम जनम का,

काट के बंधन,

कर दो भव से पार।

मैं भीख माँग रया हाँ,

ओ बाबा थारे द्वार।।

नैनो की प्यास बुझा दो,

अमृत की बून्द पीला दो।

यो ‘लख्खा’ थारी महिमा गावे,

सुण लो करुण पुकार।।

मैं भीख माँग रया हाँ,

ओ बाबा थारे द्वार।

जनम जनम का,

काट के बंधन,

कर दो भव से पार।

मैं भीख माँग रया हाँ,

ओ बाबा थारे द्वार।।