KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले लिरिक्स

हिंदी

मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले,

दुःख से मुझे उबारो, पाँवों में पड़ गए छाले,

मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले।।

फँसी है भँवरों में नैया,

बीच मझधार हूँ मैं,

सहारा दीजिये आकर,

कि अब लाचार हूँ मैं,

उठते नहीं कदम अब,

थक गए हैं काशीवाले,

मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले।।

मेरी अरदास सुन लीजे,

सुदी गिरिजापति लीजे,

राह तेरी निहारूँ मैं,

सहारा आन कर दीजे,

कोई नहीं है तुम बिन,

पतवार जो थमा ले,

मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले।।

खाके ठोकर हे शिवशम्भु,

कहीं पथ में ना गिर जाऊँ,

तुम्हारा नाम ले लेकर,

यही रस्ते में ना मर जाऊँ,

बदनाम होंगे तुम भी,

मेरे नाथ भोलेभाले,

मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले।।

मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले,

दुःख से मुझे उबारो, पाँवों में पड़ गए छाले,

मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले।।