KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

मेरे सतगुरू तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी

मेरे सतगुरू तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी
हिंदी

मेरे सतगुरू तेरी नौकरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी ।।

मेरे सतगुरू तेरी नौकरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी,

तेरे दरबार की हाजरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी ॥॥

खुशनसीबी का जब गुल खिला,

तब कहीं जाके ये दर मिला,

हो गई अब तो रहमत तेरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी ॥॥

मैं नहीं था किसी काम का,

ले सहारा तेरे नाम का,

बन गई अब तो बिगड़ी मेरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी ॥॥

जबसे तेरा गुलाम हो गया,

तबसे मेरा भी नाम हो गया,

वरना औकात क्या थी मेरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी ॥॥

मेरी तनख्वाह भी कुछ कम नहीं,

कुछ मिले ना मिले ग़म नहीं,

होगी ऐसी कहाँ दूसरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी ॥॥

इक वियोगी दीवाना हूँ मैं,

खाक चरणों की चाहता हूँ मैं,

आख़िरी इल्तिजा है मेरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी ॥॥

मेरे सतगुरू तेरी नौकरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी,

तेरे दरबार की हाजरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी ॥॥