KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

नैनों की प्यास बुझा दे रे मेरे बांके बिहारी

नैनों की प्यास बुझा दे रे मेरे बांके बिहारी
हिंदी

नैनों की प्यास बुझा दे रे,

मेरे बांके बिहारी।

दोहा –

ढूंढत ढूंढत युग गयो,

हर सुबह गई हर शाम,

ना जानू कित छिप गयो,

मिल्यो ना मेरो श्याम।

नैनों की प्यास बुझा दे रे,

मेरे बांके बिहारी,

बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,

बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,

नैनों की प्यास बुझा दे रे,

मेरे बांके बिहारी।

वृंदावन की गलियां सुहानी,

मुझको भी दर पे बुला ले रे,

मेरे बांके बिहारी,

नैनों की प्यास बुझा दे रे,

मेरे बांके बिहारी।

होंठों पर रख कर के मुरलिया,

मीठी सी तान सुना दे रे,

मेरे बांके बिहारी,

नैनों की प्यास बुझा दे रे,

मेरे बांके बिहारी।

तेरे चरणों तक कैसे आऊं,

मुझको भी रस्ता दिखा दे रे,

मेरे बांके बिहारी,

नैनों की प्यास बुझा दे रे,

मेरे बांके बिहारी।

राधे ने कैसे तुझको पाया,

हमको भी नुस्खा बता दे रे,

मेरे बांके बिहारी,

नैनों की प्यास बुझा दे रे,

मेरे बांके बिहारी।

कब से 'बेधड़क' 'लख्खा' पुकारे,

चरणों से मुझको लगा ले रे,

मेरे बांके बिहारी,

नैनों की प्यास बुझा दे रे,

मेरे बांके बिहारी।

नैनों की प्यास बुझा दे रे,

मेरे बांके बिहारी,

बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,

बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी,

नैनों की प्यास बुझा दे रे,

मेरे बांके बिहारी।