KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

पत्थर की दुनिया से निकलके देखो माँ इक बार कितना दुखी संसार लिरिक्स

हिंदी

पत्थर की दुनिया से निकलके,

देखो माँ इक बार,

कितना दुखी संसार।।

हर आँख में आँसू,

पलकों में है नमी,

सुख से नहीं कोई,

दुनिया में आदमी,

बेबस है बड़ा इंसान,

भगत है आज बड़े लाचार,

कितना दुखी संसार।

पत्थर की दुनिया से निकलके,

देखो माँ इक बार,

कितना दुखी संसार।।

पूछो गरीबों से,

जिनकी हुई है झोपड़ी,

कैसे वो ब्याहेंगे,

नाज़ो पली बेटी,

दौलत की दुनिया में,

हो रहा रिश्तों का व्यापार,

कितना दुखी संसार।

पत्थर की दुनिया से निकलके,

देखो माँ इक बार,

कितना दुखी संसार।।

चन्दन थी जो धरती,

बारूद से महकी,

नफरत की फिर ज्वाला,

मेरे देश में दहकी,

बेधड़क बता माँ कब होगा फिर,

दुनिया में अवतार,

कितना दुखी संसार।

पत्थर की दुनिया से निकलके,

देखो माँ इक बार,

कितना दुखी संसार।।