KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

शंकर पशुपतिनाथ हमारे आन पड़े हम द्वार तुम्हारे लिरिक्स

हिंदी

शंकर पशुपतिनाथ हमारे,

आन पड़े हम द्वार तुम्हारे,

हे कैलाशपति भगवान,

हे महादेव करो कल्याण।।

हे भोले शिव अंतर्यामी,

भूल क्षमा करदो मेरे स्वामी,

आप तो दीनानाथ कहाओ,

हम सब हैं बालक नादान,

शंकर पशुपति नाथ हमारे,

आन पड़े हम द्वार तुम्हारे।।

जो भी आया शरण तुम्हारे,

उसके सब संकट तुम टारे,

चरण शरण में आन पड़े हम,

भक्ति का दीजो वरदान,

शंकर पशुपति नाथ हमारे,

आन पड़े हम द्वार तुम्हारे।।

हे डमरूधर शिव अविनाशी,

काटो शर्मा की चौरासी,

तेरी सेवा में ही बीते,

लख्खा का ये जीवन प्राण,

शंकर पशुपतिनाथ हमारे,

आन पड़े हम द्वार तुम्हारे।।

शंकर पशुपतिनाथ हमारे,

आन पड़े हम द्वार तुम्हारे,

हे कैलाशपति भगवान,

हे महादेव करो कल्याण।।