शिव नाम के सहारे,
पापी भी मुक्ति पाए,
भज ले नमः शिवाय,
जप ले नमः शिवाय,
भज ले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।
तंत्रों का तंत्र है ये,
मंत्रों का मंत्र है ये,
ब्रह्माण्ड जानता है,
यंत्रों का यंत्र है ये,
धरती ने इसको गाया,
आकाश गुनगुनाए,
भज ले नमः शिवाय,
जप ले नमः शिवाय,
भज ले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।
लंका विजय से पहले,
श्रीराम ने रटा है,
शिव नाम जब जपा है,
रावण का सर कटा है,
भोले की बस दया से,
लंका को जीत पाए,
भज ले नमः शिवाय,
जप ले नमः शिवाय,
भज ले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।
ऐसा कवच ना दूजा,
कर ले जो इसको धारण,
उसके दुखों का होता,
पल भर में ही निवारण,
इन पांच अक्षरों में,
संसार है समाए,
भज ले नमः शिवाय,
जप ले नमः शिवाय,
भज ले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।
सांसों की लय पे ‘लख्खा’,
इस मंत्र को तू गा ले,
रेखाएं जो बुरी हैं,
किस्मत की सब मिटा ले,
ऐ बेधड़क जो भटके,
मंज़िल वो अपनी पाए,
भज ले नमः शिवाय,
जप ले नमः शिवाय,
भज ले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।
शिव नाम के सहारे,
पापी भी मुक्ति पाए,
भज ले नमः शिवाय,
जप ले नमः शिवाय,
भज ले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।