KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

श्री बाँके बिहारी लाल गोपाल मन रखियो अपने चरणन में लिरिक्स

हिंदी

श्री बाँके बिहारी लाल गोपाल,

मन रखियो अपने चरणन में,

मन रखियो अपने चरणन में,

तन रखियो श्री वृंदावन में।।

तेरे शीर पर मुकुट विराज रहा,

कानों में कुंडल साज रहा,

तेरे गले वैजयंती माल, गोपाल,

मन रखियो अपने चरणन में।।

तेरे नैना में सूरमा साज रहा,

तेरे मुख में बीड़ा राज़ रहा,

तेरी ठोड़ी में हीरा लाल, गोपाल,

मन रखियो अपने चरणन में।।

तेरे हाथ लठिया राज़ रही,

पैरों में पायलिया बाज रही,

तेरी मुरली करे निहाल, गोपाल,

मन रखियो अपने चरणन में।।

श्री बाँके बिहारी लाल गोपाल,

मन रखियो अपने चरणन में,

मन रखियो अपने चरणन में,

तन रखियो श्री वृंदावन में।।