KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ

तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ
हिंदी

तमन्ना फिर मचल जाये,

अगर तुम मिलने आ जाओ,

मेरी ज़िन्दगी संवर जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ,

तमन्ना फिर मचल जाये,

अगर तुम मिलने आ जाओ।।

मुझे ग़म है के मैंने ज़िन्दगी में,

कुछ नहीं पाया,

हाँ मैंने कुछ नहीं पाया,

ये ग़म दिल से निकल जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ।

तमन्ना फिर मचल जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ।।

ये दुनिया भर के सब झगड़े,

और विश्वास पर घातें,

विश्वास पर घातें,

बला हर एक टल जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ।

तमन्ना फिर मचल जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ।।

मेरे अपनों ने ही मुझको,

दिए हैं घाव जो गहरे,

दिए हैं घाव जो गहरे,

मरहम का काम हो जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ।

तमन्ना फिर मचल जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ।।

मेरे जीवन के गुलशन की,

बहारों पर खिज़ा छाई,

बहारों पर खिज़ा छाई,

ये मौसम भी बदल जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ।

तमन्ना फिर मचल जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ।।

नहीं मिलते हो तुम मुझसे,

तो मोह दुनिया से होता है,

तो मोह दुनिया से होता है,

कटें सारे ये भव बंधन,

अगर तुम मिलने आ जाओ।

तमन्ना फिर मचल जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ।।

तमन्ना फिर मचल जाये,

अगर तुम मिलने आ जाओ,

मेरी ज़िन्दगी संवर जाए,

अगर तुम मिलने आ जाओ,

तमन्ना फिर मचल जाये,

अगर तुम मिलने आ जाओ।।