KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

तेरे दर पे आ गई हूँ मुश्किल है उठ के जाना लिरिक्स

हिंदी

तेरे दर पे आ गई हूँ,

मुश्किल है उठ के जाना,

दुनिया है मुझको भूली,

कहीं तुम ना भूल जाना,

तेरे दर पे आ गई हूँ,

मुश्किल है उठ के जाना।।

मीरा का विष का प्याला,

अमृत बना दिया था,

अब मेरी बारी आई,

करते हो क्यों बहाना,

तेरे दर पे आ गई हूँ,

मुश्किल है उठ के जाना।।

पुकारा था द्रौपदी ने,

तुम आए दौड़े-दौड़े,

अब मैं बुला रही हूँ,

तुमको पड़ेगा आना,

तेरे दर पे आ गई हूँ,

मुश्किल है उठ के जाना।।

तेरे दर पे आ गई हूँ,

मुश्किल है उठ के जाना,

दुनिया है मुझको भूली,

कहीं तुम ना भूल जाना,

तेरे दर पे आ गई हूँ,

मुश्किल है उठ के जाना।।