तुम पास पास रहना,
तुम साथ साथ रहना,
राही नया नया हूँ,
राही नया नया हूँ,
हमराही बन कर रहना।।
राहें हैं टेढ़ी-मेढ़ी,
गलियाँ बड़ी अंधेरी,
ना कोई आशिया है,
वीरान दुनिया मेरी,
दिल के क़रीब रहना,
मन के हबीब रहना,
राही नया नया हूँ,
हमराही बन के रहना,
तुम पास पास रहना,
तुम साथ साथ रहना।।
जीवन के इस सफर में,
भूली हुई डगर में,
काफ़िल न हो मैं जाऊं,
माया के इस नगर में,
तुम यार बनके रहना,
ग़मख़्वार बनके रहना,
राही नया नया हूँ,
हमराही बन के रहना,
तुम पास पास रहना,
तुम साथ साथ रहना।।
जाने बहार तुम हो,
दिल का करार तुम हो,
ख़ामोश ज़िंदगी के,
साज़ों का तार तुम हो,
मेरे लबों पे हरदम,
तुम नग़मा बनके रहना,
राही नया नया हूँ,
हमराही बन के रहना,
तुम पास पास रहना,
तुम साथ साथ रहना।।
तुम मेरी ज़िंदगी हो,
तुम मेरी बंदगी हो,
मैं तुम में ही खो जाऊं,
एक तुम में रूह जमी हो,
नित नव मिलन के रोज़,
पैग़ाम देते रहना,
राही नया नया हूँ,
हमराही बन के रहना,
तुम पास पास रहना,
तुम साथ साथ रहना,
तुम पास पास रहना,
तुम साथ साथ रहना,
राही नया नया हूँ,
राही नया नया हूँ,
हमराही बन कर रहना।।