KirtanLyrics Logo

KirtanLyrics

ये माँ अंजनी का लाला है लाल लंगोटे वाला लिरिक्स

हिंदी

ये माँ अंजनी का लाला,

है लाल लंगोटे वाला,

अरे ये माँ अंजनी का लाला,

है लाल लंगोटे वाला।

बजरंग बड़े हितकारी,

बलकारी ब्रह्मचारी जाऊँ वारी,

बजरंग बड़े हितकारी,

श्रीराम नाम मतवाला,

ये माँ अंजनी का लाला,

है लाल लंगोटे वाला।।

शंकर सुवन तुमको नमन,

सुमिरन भजन नित तेरा करूँ,

लागी लगन तरसे नयन,

दर्शन दो सर चौखट पे धरूँ,

मेरा तन मन धन सब अर्पण,

मैं रटूँ तुम्हारी माला,

ये माँ अंजनी का लाला,

है लाल लंगोटे वाला।।

साकार हो निराकार हो,

मैंने सुना आप दातार हो,

तेज गती हो बाल यति,

हो शुद्ध मति बल के भंडार हो,

नाम है मंगलकारी,

जय हो भक्तों का रखवाला,

ये माँ अंजनी का लाला,

है लाल लंगोटे वाला।।

ये माँ अंजनी का लाला,

है लाल लंगोटे वाला,

अरे ये माँ अंजनी का लाला,

है लाल लंगोटे वाला।

बजरंग बड़े हितकारी,

बलकारी ब्रह्मचारी जाऊँ वारी,

बजरंग बड़े हितकारी,

श्रीराम मतवाला,

ये माँ अंजनी का लाला,

है लाल लंगोटे वाला।।